वीरेंद्र सहवाग ने किया बड़ा खुलासा, कहा की ये है क्रिश गेल को खरीदने के पीछे का खेल!
आईपीएल - आखिरकार क्रिस गेल को आईपीएल 11 की नीलामी में खरीदार मिल ही गया। 2 करोड़ बेस प्राइज वाले मार्की प्लेयर क्रेस गेल नीलामी के पहले दिन अनसोल्ड रह गए थे। इसके बाद अनसोल्ड रहे मार्की प्लेयर्स की दूसरे दिन फिर से बोली लगी लेकिन इस बार भी 'यूनिवर्स बॉस' को अपने साथ जोड़ने में आठों टीमों में से किसी ने रुचि नहीं दिखाई। लेकिन नीलामी खत्म होने से ठीक पहले "किंग्स इलेवन पंजाब" के मेंटोर "वीरेंद्र सहवाग" ने मास्टर स्ट्रोक खेला और गेल खरीदने में रुचि दिखाई।
आईपीएल - आखिरकार क्रिस गेल को आईपीएल 11 की नीलामी में खरीदार मिल ही गया। 2 करोड़ बेस प्राइज वाले मार्की प्लेयर क्रेस गेल नीलामी के पहले दिन अनसोल्ड रह गए थे। इसके बाद अनसोल्ड रहे मार्की प्लेयर्स की दूसरे दिन फिर से बोली लगी लेकिन इस बार भी 'यूनिवर्स बॉस' को अपने साथ जोड़ने में आठों टीमों में से किसी ने रुचि नहीं दिखाई। लेकिन नीलामी खत्म होने से ठीक पहले "किंग्स इलेवन पंजाब" के मेंटोर "वीरेंद्र सहवाग" ने मास्टर स्ट्रोक खेला और गेल खरीदने में रुचि दिखाई।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा - वीरेंद्र सहवाग ने कहा "कि उनका होना ही टीम के लिए काफी है, बतौर सलामी बल्लेबाज वो किसी भी विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।"
सहवाग ने कहा, कि "युनिवर्स बॉस गेल की ब्रांड वैल्यू बेहद शानदार है। उन पर टीम ने दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन मार्केटिंग के नजरिए से वो बेहद खास हैं। सहवाग ने ये बात स्वीकार की कि गेल किंग्स के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाएंगे उन्हें टीम में एक बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है।"
No comments:
Post a Comment